Skip to main content

Wwe most angry and popular superstar

There is no shortage of fans of World Wrestling Entertainment ie WWE in India and a lot of WWE is seen in India today and today in this article we will tell you about the four most annoying players of WWE.


5. Randy Orton

Randy Arton is known as Viper Par in WWE. Randy Orton, in most of the fight, bites the opponent with his moves. But when he got angry, he would injure the opponent.



4. Roman reigns

Roman reigns fights in WWE's SmackDown brand today. And he is also called the power house of WWE. Let us tell you that is a very angry wrestler and when he gets angry, he starts shaking his whole hair.



3. Goldberg

Goldberg, who had tremendous success in the WCW, stepped into WWE and shook everyone with his brutal form. Like a beast in the ring, Goldberg's anger at his adversary is considered to be very bad. Many big wrestlers have become victims of Goldberg's anger.




2. Undertaker

Who does not know The Undertaker, known as The Dead Man in WWE, tell you that he is the most famous wrestler in India. The Undertaker has maintained his dominance in the WWE since the 90s and is also very angry.


1. Brock Lesnarq


Broke Lesnar, the most angry wrestler in WWE history, won't be wrong if you tell him that when Lesnar gets angry his mouth turns completely red. He's such a dangerous wrestler that he defeated The Undertaker at WrestleMania Due to which the Undertaker's street was broken.


Randy Orton image most popular







And talk about the wrestlers who have won two belts simultaneously.

Randy Orton


Randy Orton has won two WWE Championship belts simultaneously. Randy Orton has been the WWE Champion and World Heavyweight Champion simultaneously.

John Cena


John Cena is a famous WWE wrestler. John Cena has also won two championship belts simultaneously. He has also been WWE Champion and World Heavyweight Champion.

Daniel Bryan

Daniel Bryan is also an active wrestler in WWE. They have also won the WWE Champion and World Heavyweight Champion belt togeth

Comments

Popular posts from this blog

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, नंबर 1 पर है यह भारतीय खिलाड़ी

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, नंबर 1 पर है यह भारतीय खिलाड़ी  टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में विस्तृत रूप से परिवर्तन देखने को मिला है जहां  खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन से नाम कमाने के साथ-साथ खूब पैसे भी कमाते हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को जोड़कर इन खिलाड़ियों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है और यह टेलीविजन प्रचार से भी खूब पैसे कमाते हैं आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत अमीर माने जाते हैं है नंबर 1 है सबसे अमीर तो आइए जानते हैं दोस्तों। 4. शेन वॉटसन शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैं यह अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और कमाई के मामले में भी शेन वॉटसन आगे हैं शेन वॉटसन ने 59 टेस्ट मैच 190 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 3731, 5757 और 1462 रन बनाए हैं उनकी कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर है। 3. युवराज सिंह युवराज सिंह टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज थे हालांकि अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 304 वनडे खेले हैं युवराज सिंह टी20 मैच में 1 ओवर में ...

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज  टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के विरुद्ध कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. विंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की पारी को संभाला. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए. लेकिन रहाणे अपना शतक पूरा नहीं कर सके. बता दें कि इस मैच में कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. भारतीय टीम ने 25 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे एक छोर पर टिके रहे. भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं चेतेश्वर पुजारा 2 रन और कप्तान कोहली 9 रन ही बना सके. अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 81 रनों का योगदान दिया और वह शतक पूरा करने से 19 रन दूर रह गए. रहाणे ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा- मुझे पता था कि मुझसे यह सवाल पूछा जाएगा. मैं इसके लिए तैयार था. जब तक मैं क्रीज पर होता हूं तो मैं केवल टीम के बारे में ही सोचता हूं. मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. इस विकेट पर 81 रन भी ...

कौन बनेगा करोड़पति में भी रोहित शर्मा का सांवल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाले वे संसार के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि वे न्यूजीलैंड के विरूद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में नाकाम रहे व टीम इंडिया को इस मुकाबले में पराजय के साथ ही वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा। रोहित शर्मा वैसे वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम का भाग हैं। सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वह गुरुवार 22 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में स्थान बना पाते हैं या नहीं। रोहित शर्मा को यूं तो क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने देशश्‍ के सामने रोहित के नाम के ठीक मतलब का खुलासा कर दिया है।  दरअसल, अमिताभ बच्चन लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हाॅट सीट पर बैठे एक प्रतिभागी से एक सवाल पूछा जो भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित के नाम से जुड़ा था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर दिल्ली के शाहदरा निवासी  व्यवसायी रवि जैन बैठे थे। अमिताभ ने तीसरे प्रश्...