Skip to main content

Record made by working in most films, the director ever rejected

Friends, there are many actresses in Bollywood who are no less than any actor. Today we will tell you about the actress who has worked in hundreds of films in her life. And she has been winning the hearts of her audience from time to time. Someone had faced rejections during the beginning of his career.


1. Madhuri Dixit - Madhuri Dixit comes on the first number in this list, people know her by the name of Dhak Dhak Girl. In the year 1984, Madhuri started working in films. Has worked in films. Madhuri is considered to be the most expensive actress of the 90s.


2. Rekha - Friends, how can we forget actress Rekha. Rekha is always in the spotlight due to her beauty. She has worked in about 84 films in her career. She made her debut in films since 1970. In the days when Rekha was making her career in films, many directors rejected her. But Rekha did not lose her courage and one day she got films from the film 'Saavn'. I found a place in it.

3. Juhi Chawla - Juhi, known for her playful nature, faced a lot of trouble during her film career. Beautiful Adakara Juhi has acted in 115 films till now. In 1986, Juhi made her debut with the first film 'Sultanate' Started working

Comments

Popular posts from this blog

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, नंबर 1 पर है यह भारतीय खिलाड़ी

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, नंबर 1 पर है यह भारतीय खिलाड़ी  टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में विस्तृत रूप से परिवर्तन देखने को मिला है जहां  खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन से नाम कमाने के साथ-साथ खूब पैसे भी कमाते हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को जोड़कर इन खिलाड़ियों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है और यह टेलीविजन प्रचार से भी खूब पैसे कमाते हैं आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत अमीर माने जाते हैं है नंबर 1 है सबसे अमीर तो आइए जानते हैं दोस्तों। 4. शेन वॉटसन शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैं यह अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और कमाई के मामले में भी शेन वॉटसन आगे हैं शेन वॉटसन ने 59 टेस्ट मैच 190 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 3731, 5757 और 1462 रन बनाए हैं उनकी कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर है। 3. युवराज सिंह युवराज सिंह टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज थे हालांकि अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 304 वनडे खेले हैं युवराज सिंह टी20 मैच में 1 ओवर में ...

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज  टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के विरुद्ध कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. विंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की पारी को संभाला. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए. लेकिन रहाणे अपना शतक पूरा नहीं कर सके. बता दें कि इस मैच में कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. भारतीय टीम ने 25 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अजिंक्य रहाणे एक छोर पर टिके रहे. भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं चेतेश्वर पुजारा 2 रन और कप्तान कोहली 9 रन ही बना सके. अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 81 रनों का योगदान दिया और वह शतक पूरा करने से 19 रन दूर रह गए. रहाणे ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा- मुझे पता था कि मुझसे यह सवाल पूछा जाएगा. मैं इसके लिए तैयार था. जब तक मैं क्रीज पर होता हूं तो मैं केवल टीम के बारे में ही सोचता हूं. मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. इस विकेट पर 81 रन भी ...

कौन बनेगा करोड़पति में भी रोहित शर्मा का सांवल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाले वे संसार के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि वे न्यूजीलैंड के विरूद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में नाकाम रहे व टीम इंडिया को इस मुकाबले में पराजय के साथ ही वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा। रोहित शर्मा वैसे वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम का भाग हैं। सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वह गुरुवार 22 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में स्थान बना पाते हैं या नहीं। रोहित शर्मा को यूं तो क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने देशश्‍ के सामने रोहित के नाम के ठीक मतलब का खुलासा कर दिया है।  दरअसल, अमिताभ बच्चन लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हाॅट सीट पर बैठे एक प्रतिभागी से एक सवाल पूछा जो भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित के नाम से जुड़ा था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर दिल्ली के शाहदरा निवासी  व्यवसायी रवि जैन बैठे थे। अमिताभ ने तीसरे प्रश्...